लखनऊ पटना वंदे भारत ट्रेन पर पथराव- टूटे कोच के शीशे- यात्रियों में...

लखनऊ पटना वंदे भारत ट्रेन पर पथराव- टूटे कोच के शीशे- यात्रियों में...

वाराणसी। असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किए जाने से वंदे भारत ट्रेन में सवार यात्रियों में मच गई। चौकाघाट पर किए गए पथराव की चपेट में आकर कोच के शीशे टूट गए हैं। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई आरपीएफ एवं जीआरपी पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है। गनीमत इस बात की रही है कि पथराव की चपेट में आने से कोई यात्री घायल नहीं हुआ है।

लखनऊ और पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर बुधवार की रात अराजक तत्वों द्वारा पथराव किए जाने से यात्रियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पथराव की यह घटना चौकाघाट ढेलवरिया के पास उस समय अंजाम दी गई है जब ट्रेन धीमी रफ्तार से गुजर रही थी। शरारती तत्वों द्वारा किए गए पथराव की चपेट में आकर ट्रेन के c5 कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पथराव होते ही कोच अटेंडेंट के अलर्ट पर लोको पायलट ने ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोक दिया। लोको पायलट की ओर से कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के बाद जानकारी पाकर केंट जीआरपी एवं आरपीएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की।

पुलिस ने पथराव के सिलसिले में आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की है। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि पथराव की चपेट में आकर कोई यात्री जख्मी नहीं हुआ है।

epmty
epmty
Top