पूरी रात घर रहे कोबरा को सबेरे सोफे पर बैठे देख हवा हुई खराब

पूरी रात घर रहे कोबरा को सबेरे सोफे पर बैठे देख हवा हुई खराब

फतेहाबाद‌। सोफे के नीचे पूरी रात छिपकर बैठे रहे कोबरा ने सवेरे जब सोफे पर विराजमान होते हुए अपनी फुंकार निकाली तो आवाज को सुनकर परिजनों की सिटटी पिटटी गुम हो गई। रात भर कोबरा के हमले से बाल बाल बचे रहे परिवार ने वन विभाग की टीम को सूचना देकर बुलाया। टीम द्वारा कैबरा को पकड़े जाने के बाद परिजनों की सांस में वापस लौट सकी।

हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टूकला की शिव कॉलोनी में रहने वाले दीपक के मकान में रात के समय कहीं से कोबरा सांप घुस आया। काले रंग के तकरीबन 5 फीट लंबे सांप के घर में होने से अंजान परिवार के लोग रात भर आराम से घर के भीतर सोते रहे।

रविवार की सवेरे सोफे पर कुंडली मारे बैठे कोबरा सांप ने जब फुंकार निकाली तो सामने फन फैलाए बैठे सांप को देखकर परिजनों की सांस हलक के भीतर अटकी रह गई । घबराये परिवार ने वन विभाग की टीम को तुरंत सूचना देकर बुलावा भेजा मौके पर पहुंचे। स्नेक मैन पवन जोगपाल ने सांप को भारी मशक्कत के बाद पकडकर अपने कब्जे में लिया, तब कहीं जाकर लोगों को राहत की सांस मिल सकी।

स्नेकमैन पवन ने बताया है कि आजकल ठंड पड़ने की वजह से सांप गर्म स्थान की तलाश में घरों के भीतर घुस आते हैं। जहां उन्हें गर्माहट महसूस होती है वहीं पर वह बैठ जाते हैं।

epmty
epmty
Top