मुलजिम का रुतबा- विधायक लिखी गाड़ी में पहुंचा जेल- मौके से भागी कार

मुलजिम का रुतबा- विधायक लिखी गाड़ी में पहुंचा जेल- मौके से भागी कार

कानपुर। अपना रुतबा दिखाते हुए मुल्जिम विधायक लिखी गाड़ी में सवार होकर जेल में दाखिल होने पहुंचा। मीडियाकर्मियों के मौके पर पहुंचते ही विधायक लिखी गाड़ी सिर पर पैर रखकर मौके से भाग खड़ी हुई। पुलिसकर्मी भी मीडियाकर्मियों के सवालों से बचकर भागने लगे। इस दौरान मुल्जिम भी अपने चेहरे को हाथों से ढकने लगा।

बृहस्पतिवार को विधायक लिखी गाड़ी में सवार कर मुल्जिम को जेल में दाखिल कराने का अनोखा मामला सामने आया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक चौबेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश तिवारी को पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार कर धारा 151 के अंतर्गत चालान करते हुए उसे 14 दिन के लिए जेल भेजा था।

बुधवार की देर रात जेल के सामने रुकी विधायक लिखी गाड़ी से जब पुलिस कर्मी मुल्जिम को लेकर उतरे तो यह बात जंगल की आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। जानकारी मिलते ही मीडियाकर्मी मामला ज्ञात करने के लिए मौके पर पहुंच गए। मीडिया कर्मियों को देखते ही मुल्जिम को लेकर जेल पर पहुंची विधायक लिखी गाड़ी सिर पर पैर रखकर वहां से भाग खड़ी हुई।

इस दौरान मुल्जिम को विधायक लिखी गाड़ी में लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी भी मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे जा रहे सवालों से बचकर भागने लगे। मीडिया कर्मियों को देखकर मुल्जिम के साथ आया व्यक्ति भी मुल्जिम के चेहरे को अपने हाथों से ढकने लगा। मामला उजागर होने पर पुलिस ने दलील देते हुए कहा है कि रास्ते में पुलिस की गाड़ी खराब होने पर विधायक लिखी गाड़ी से दो पुलिसकर्मी मुलजिम को कानपुर जेल लेकर पहुंचे थे। मगर नागरिकों के हलक के नीचे पुलिस की यह दलील नहीं उतर रही है।

epmty
epmty
Top