खड़ा ट्रक फिर बना काल- पीछे से घुसी कार में सवार चार की मौत

खड़ा ट्रक फिर बना काल- पीछे से घुसी कार में सवार चार की मौत

आगरा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रोके गए ट्रक में पीछे से कार घुस गई। इस हादसे में कोलकाता के रहने वाले चार युवकों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार हुई कार में फंसे लोगों के शरीर बाहर निकलवाए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

रविवार को जनपद के कुर्रा थाना क्षेत्र के लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे के 97 माइलस्टोन पर ट्रक को रोककर खड़ा किया था। इसी दौरान पीछे से आ रही फर्राटा भरती हुई कार सड़क पर खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। दोनों गाड़ियों के टकराने से जोरदार धमाका हुआ। जिसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग आशंका से दहल गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर सीओ कुर्रा संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी दिनेश कुमार के साथ पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। इसी बीच एक्सप्रेस वे के सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह भी अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और ट्रक के नीचे घुसी कर को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। पुलिस ने कार के भीतर फंसे चारों लोगों के शव बाहर निकालकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।

सीओ संतोष कुमार सिंह का कहना है कि हादसे में मौत का शिकार हुए सभी युवक कोलकाता से चलकर अलीगढ़ जा रहे थे। मृतको की पहचान 28 वर्षीय जीशान, 22 वर्षीय आदिल, 27 वर्षीय अमन और 29 वर्षीय तौसीफ निवासी अलीगढ़ हाल निवासी रामनगर थाना रिज गार्डन कोलकाता के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।

epmty
epmty
Top