ईट राइट मेले में लगेंगे मोटे अनाज एवं गुड के स्टाल- विशेषज्ञ देंगे..

ईट राइट मेले में लगेंगे मोटे अनाज एवं गुड के स्टाल- विशेषज्ञ देंगे..

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में शहर के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित किए जाने वाले ईट राइट मेले और प्रदर्शनी स्थल का सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया और मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।

दरअसल खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जनपद को प्रदान किए गए ईट राइट मेले का आयोजन ज़िलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में क्रीडा स्थल, राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में होगा। जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि भारत सरकार के आग्रह पर यूनाइटेड नेशंस ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में स्वीकार किया है।

राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान लगने वाले इस मेले के माध्यम से किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मेला प्रांगण में खानपान से संबंधित तरह-तरह के स्टाल लगाए जाएंगे जो आम जनमानस को उनके खानपान की आदतों के संबंध में जानकारी देंगे। इस मेले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाकर आम जनमानस को उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी प्रदान की जाएगी। जनपद में मिलेट से संबंधित खाद्य कारोबारी भी इस ईट राईट मेले में भाग ले रहे हैं।

इस मेले में मोटे अनाज / ओ. डी. ओ.पी (गुड) से संबंधित रोजगार की संभावनाओं पर विचार विमर्श भी होगा। इससे मुज़फ्फरनगर जनपद में खाद्य रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। ईट राइट मेला/ प्रदर्शनी 2023 को सफल बनाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अन्य विभागों से भी सहयोग ले रहा है। इस क्रम में खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कृषि विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग इत्यादि के स्टाल भी लगाए जाएंगे।

epmty
epmty
Top