खेल मंत्री की सौगात-मुजफ्फरनगर में बनेगा एथलेटिक्स ट्रेक

खेल मंत्री की सौगात-मुजफ्फरनगर में बनेगा एथलेटिक्स ट्रेक

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनपद के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए मुजफ्फरनगर में एथलेटिक्स ट्रेक स्थापित कराने की घोषणा की है। 8 करोड रुपए की लागत से बनवाए जाने वाले एथलेटिक्स ट्रैक पर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को समय समय पर आकर साई के कोच भी प्रशिक्षण देंगे।



मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित श्रीराम कॉलेज में आयोजित किए गए सांसद खेल स्पर्धा समापन समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं को चुस्त और दुरुस्त बने रहने के टिप्स देते हुए कहा है कि खेलों के क्षेत्र में भी बेहतर तरीके से युवाओं द्वारा अपना कैरियर बनाया जा सकता है। खेलों में सम्मान भी है और भरपूर पैसा भी। उन्होंने फिटनेस पर जोर देते हुए कहा कि यदि आपको बड़ा खिलाड़ी नहीं भी बनना तो भी आप खेलों के जरिये फिट तो रह ही सकते हैं, इसलिए फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़िये। श्रीराम कालेज में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के समापन अवसर पर केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले में खेलों को बढावा देने का जो काम केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने किया, उससे जनपद के युवा वर्ग को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि गांव व ब्लाक स्तरीय 700 खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभाग के आधार पर श्रीराम कालेज मैदान तक लाया गया है।



इस काम में डा. एससी कुलश्रेष्ठ की भूमिका भी श्रेष्ठ रही है। उन्होंने समारोह में मौजूद युवा वर्ग का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल या किसी भी क्षेत्र में किया गया परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता, लेकिन उसके लिए सही समय का चुनाव जरूरी है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आह्वान किया कि अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए फिटनेस इंडिया कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने नारा दिया कि फिटनेस का जोश आधा घंटा रोज। उन्होंने जनपद में आयोजित खेल स्पर्द्धाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस बार जिले के 15 हजार युवाओं ने खेलों में भाग लिया। लेकिन इसी तरह मेहनत हुई तो अगली खेल स्पर्द्धा में 50 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि आने वाले समय में देश भर में स्कूल व कालेज में ऐसे टूर्नामेंट शुरू कराए,ं जिनमें खिलाड़ियों को बचपन से ही खेलों में प्रतिभाग करने का मौका मिले। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को स्कूल, कालेज से लेकर सांसद खेल स्पर्द्धा तक में टेलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। पुरस्कार भी मिलेंगे पीठ भी थपथपाई जाएगी। समाज में मान सम्मान भी मिलेगा और भविष्य में देश के लिए मेडल जीतकर लाएंगे तो करोड़ो रुपये से केन्द्र व राज्य सरकारे भी सम्मानित करेंगी। उन्होंने कहा कि देश को मोदी के रूप में पहला ऐसा प्रधानमंत्री मिला जो खिलाड़ियों को उत्सावर्द्धन भी करता है और जब वे मेडल जीत लेते हैं तो घर पर बुलाकर सम्मानित भी करता है। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद भोलानाथ सिंह,विधायक उमेश मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, डा. एससी कुलश्रेष्ठ शामिल रहे। केन्द्रीय मंत्री श्रीराम कालेज पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।



epmty
epmty
Top