बकरीद से पहले चलेगा विशेष सफाई अभियान-व्यवस्थायें होंगी दुरूस्त

रूडकी। नागरिक सम्मान समिति और मदरसा अरबिया रहमानिया के संयुक्त के संयुक्त तत्वावधान में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह के निर्देशानुसार बकरीद से पहले मुस्लिम इलाकों में सफाई आदि की व्यवस्थाओं को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
शुक्रवार को जुमा की नमाज़ से पूर्व जामा मस्जिद में समिति के सचिव व शायर अफ़ज़ल मंगलोरी, मदरसा के मुफ़्ती सलीम अहमद और मौलाना अज़हर द्वारा किये गए एलान में कुर्बानी के समय सफाई का विशेष ध्यान रखने, कुर्बानी के जानवरों की फ़ोटो या वीडियो न बनाने, कुर्बानी के अवशेष व खून आदि को नाली या सार्वजनिक स्थानो पर न डालने आदि के संबंध में जागरूक व सचेत किया गया।
रहमानिया मदरसा के कार्यपालक अधिकारी डॉ तंजीम अली ने बकरीद के सम्बंध में सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की और जागरूकता अभियान समिति में सोत चौकी के पुलिस कर्मियों के अलावा मुफ़्ती सलीम, पार्षद मोहसिन अल्वी, पार्षद जावेद अली, समिति सचिव अफ़ज़ल मंगलोरी, मौलाना अज़हर, मौलाना अरशद,सयैद रिज़वान अली को शामिल किया गया है।
इस मौके पर ईद उल अजहा की नमाज का समय निर्धारित करते हुए उसकी विधिवत समय सारिणी जारी करते हुए बताया गया कि रूडकी व आसपास की मस्जिदों में रविवार 10 जुलाई को ईदुल अज़हा (बकरीद) की नमाज़ रूडकी शेख बेंचा मस्जिद, इमली रोड, मस्जिद बिलाल मरकज़ और रामपुर मदरसा इरफानुल उलूम में सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर, जामा मस्जिद रूडकी व मस्जिद हव्वा रामपुर रोड़ में सुबह 6 बजे, मस्जिद उमर बिन खत्ताब बन्दा रोड़ रूडकी व रामपुर गांव ईदगाह में सुबह 6 बजकर 30 मिनट, रूडकी ईदगाह व आई आई टी मस्जिद में सुबह 8 बजे अदा की जायेंगी।