DG के निर्देश पर जेलों में विशेष इंतजाम-भाइयों का मंगल टीका कर रही बहने

DG के निर्देश पर जेलों में विशेष इंतजाम-भाइयों का मंगल टीका कर रही बहने

लखनऊ। भाई बहन के प्यार और विश्वास के पावन पर्व भैया दूज के मौके पर डीजी जेल की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत राज्य भर की जेलों में बहनों के भाई के मंगल टीके के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। भाई के सुखद जीवन और स्वास्थ्य की कामना को लेकर जेलों में पहुंची बहनें अपने भाइयों का मंगल टीका कर उनकी आरती उतार रही है।

बृहस्पतिवार को समूचे देश में भाई-बहन के स्नेह और विश्वास के संबंधों का पावन पर्व भैया दूज धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की जेलों में भी डीजी जेल आनंद कुमार के निर्देश पर भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाने के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

बंदी भाइयों को इस दिन का विशेष रूप से इंतजार रहता है, इसलिये आज सुबह से ही भारी संख्या में माताएं बहने जेलों में निरुद्ध अपने भाइयों के लिए अक्षत, टीका, फल ,मिष्ठान आदि लेकर पहुंच रही हैं. जेलों में मिलने आने वाली माताओं बहनों को कोई असुविधा ना हो इसको दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की सभी जेलों में जेल प्रशासन ने साफ सफाई, आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं, पेयजल, धूप से बचाव आदि के व्यापक प्रबंध किए हैं। डीजी जेल आनंद कुमार ने प्रदेश के सभी जेल अधिकारियों को यह निर्देशित किया है कि जेल पर बंदियों से मिलने पहुंचने वाली माताओं बहनों को मिलने और त्योहार मनाने की सुविधा प्रत्येक दशा में प्रदान की जाए और कोई भी निराश ना लौटे।



epmty
epmty
Top