धरा गया PET में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा साल्वर-DAV कॉलेज में...

मुजफ्फरनगर। मुन्ना भाई बनकर बिजनौर से किसी अन्य अभ्यर्थी की पीईटी परीक्षा देने के लिए पहुंचे साल्वर को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र आदि दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
रविवार को जिला मुख्यालय के आर्य समाज रोड पर पीईटी परीक्षा का केंद्र बनाए गए डीएवी डिग्री कॉलेज पर बिजनौर के सददोबर अहमताली का रहने वाला सत्येंद्र कुमार पुत्र ओमपाल सिंह मुन्ना भाई बनकर किसी अन्य की परीक्षा देने के लिए पहुंचा था।
परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था बनाने में लगे थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजपाल सिंह, उप निरीक्षक जय सिंह और हेड कांस्टेबल शिवेंद्र ने गेट पर कॉलेज के शिक्षकों के साथ जब सत्येंद्र को जांच पड़ताल के लिए रोका तो उसके पास मौजूद आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र फर्जी होता प्रतीत हुआ। सत्येंद्र को हिरासत में लेकर जब उससे कड़ाई के साथ पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उजागर कर दिया। पुलिस ने तत्काल मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया।