अतिक्रमण के मकड़जाल में फंसे शहर की मुक्ति के लिए समाजसेवियों का धरना

अतिक्रमण के मकड़जाल में फंसे शहर की मुक्ति के लिए समाजसेवियों का धरना

मुजफ्फरनगर। शहर में चल रही अवैध ई रिक्शाओं की भरमार एवं अतिक्रमण के मकड़जाल के विरोध में समाजसेवियों द्वारा धरना देते हुए तुलसी पार्क में प्रदर्शन किया गया। इस बाबत कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

रविवार को समाजसेवी अंकुर दुआ एवं हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने शहर की हृदय स्थली शिव चौक के पास स्थित तुलसी पार्क में पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

शहर में अवैध ई रिक्शा संचालन एवं अतिक्रमण के विरोध में किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि अगर शहर में हो रहे ए-रिक्शाओं के अवैध संचालन एवं अतिक्रमण को नहीं रोका जाता है तो यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि शहर में जाम और अतिक्रमण की समस्या दिनों दिन इस कदर भयावह होती जा रही है कि शहर की सड़कों से निकलना किसी जंग को जीतने के समान हो चला है ।

शहर में कागजों के अंतर्गत 6600 ई-रिक्षाएं पंजीकृत है, जबकि 10000 से अधिक ई रिक्शा का शहर में अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है। चालकों को यातायात के नियमों का ज्ञान नहीं होने की वजह से शहर की मुख्य सड़कों के अलावा गलियों में भी दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है।

नो वेंडिंग जोन में खड़े रहने वाले रेहड़ी एवं ठेला संचालक जाम की स्थिति को और अधिक भयानक बना देते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top