बाइक सवार इतने युवकों की हुई मौत- एक युवक गंभीर रूप से घायल

सरगुजा, छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के नेशनल हाईवे 130 पर मेंड़्राकला ग्रामीण बैंक के सामने सोमवार रात बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मणिपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा अंबिकापुर-बिलासपुर हाईवे पर रात करीब आठ बजे हुआ, जब अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर स्थानांतरित किया गया है। सूचना प्राप्त होते ही मणिपुर पुलिस वहां पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Next Story
epmty
epmty