जुलूस में लगा नारा-गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा सिर तन से जुदा

सिद्धार्थ नगर। बारावफात के मौके पर निकाले गए जुलूस में गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा का नारा बुलंद किया गया।
सोमवार को सोशल मीडिया पर बारावफात के मौके पर निकाले गए जुलूस में विवादित नारा बुलंद किए जाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भारतभारी का होना बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है की एक जुलूस अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहा है और उसमें महिलाओं के साथ पुरुष और बच्चे भी शामिल है। जुलूस के साथ एक बस भी चल रही है, जिसमें लगे साउंड सिस्टम के माध्यम से एक विवादित नारा जोरदार आवाज में बुलंद किया जा रहा है। विवादित नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा का नारा बुलंद होता सुनाई दे रहा है। वीडियो के सामने आते ही सक्रिय हुई पुलिस वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब जांच पड़ताल में जुट गई है।