थप्पड़बाज TTE पर पड़ी सस्पेंशन की मार- हिटलर बन यात्री को जड़े..

थप्पड़बाज TTE पर पड़ी सस्पेंशन की मार- हिटलर बन यात्री को जड़े..

नई दिल्ली। बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस में सवार होकर सफर कर रहे यात्री को हिटलर बनकर थप्पड़ जड़ने वाले टीटीई पर सस्पेंशन की कार्यवाही की मार पड़ गई है। रेल मंत्री ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए थप्पड़बाज टीटीई को सस्पेंड करने की जानकारी दी है।

दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर से चली बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस 15203 में नीरज यादव टिकट लेकर सफर कर रहा था। इसी दौरान यात्रियों के टिकट चेक करते हुए बाराबंकी में नीरज कुमार यादव के पास पहुंचे टीटीई ने जब उसका टिकट लेकर देखा तो टीटीई प्रकाश ने नीरज कुमार यादव के ऊपर दनादन थप्पड़ों की बरसात करनी शुरू कर दी।

ट्रेन के भीतर अचानक से हुए इस घटनाक्रम को देखकर रेल में यात्रा कर रहे यात्री एवं अन्य लोग बुरी तरह से हतप्रभ रह गए। जानकारी किए जाने पर पता चला कि नीरज कुमार यादव के पास सामान्य श्रेणी का टिकट था, लेकिन वह जल्दबाजी में स्लीपर क्लास के डिब्बे में सवार हो गया था।

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने थप्पड़बाज टीटीई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए टीटीई प्रकाश की पहचान कर थप्पड़बाज टीटीई को अब सस्पेंड करने की जानकारी दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top