खाना बनाते समय मकान में लगी आग में छह लोग जिंदा जले- घर से बाहर नहीं..

नई दिल्ली। खाना बनाते समय रोहतास के एक घर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। 6 लोगों की एक साथ हुई मौत से लोगों में सन्नाटे की स्थिति बनी हुई है। आग में जलकर पूरा मकान भी रख हो गया है।
मंगलवार को रोहतास जनपद के कछुआ थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में रहने वाला परिवार दोपहर के समय खाना बना रहा था। इसी दौरान अचानक से आग लग गई। जब तक मकान में लगी आग पर काबू पाया जाता उस समय तक आग विकराल रूप धारण करते हुए परिवार के 6 लोगों को जिंदा जलाकर मौत के आगोश में समा चुकी थी।
मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। मकान में लगी आग में पूरा घर जलकर राख हो गया है। मरने वालों में 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन वर्षीय बेटी, एक बेटा मोहन कुमार तथा 25 वर्षीय गर्भवती ननद माया देवी शामिल होना बताए गए हैं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया है।
पुलिस और प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। आग लगने के इस हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।