शिक्षक भर्ती के लिए कुंभ जैसे हालात- कोई फुटपाथ तो कोई सोया स्टेशन

शिक्षक भर्ती के लिए कुंभ जैसे हालात- कोई फुटपाथ तो कोई सोया स्टेशन

पटना। शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए उमडे अभ्यर्थियों ने जगह-जगह कुंभ जैसे हालात बना दिए हैं। समय पर नहीं पहुंचने से परीक्षा छूट नहीं जाए इसके लिए अभ्यर्थी एक दिन पहले ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर में पहुंच गए थे। भारी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने से उत्पन्न हुई जगह की कमी के मददेनजर किसी को फुटपाथ पर सोना पड़ा तो किसी ने रेलवे स्टेशन पर लेटकर अपनी रात गुजारी।

दरअसल बृहस्पतिवार को बिहार में शिक्षक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। 170000 शिक्षकों की भर्ती के लिए हो रही इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 850 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 26 अगस्त तक चलने वाली इस परीक्षा का वर्षों से इंतजार कर रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बड़े पैमाने पर इस परीक्षा के लिये अपने आवेदन किए हैं।

बृहस्पतिवार से शुरू हुई परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी एग्जाम के 1 दिन पहले ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर में पहुंच गए थे। बीती रात हालात ऐसे हुए कि जगह-जगह अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गई। सोने के लिए अभ्यर्थियों ने फुटपाथ से लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक का भी सहारा लिया। दुकानों एवं मकान के बाहर खाली पड़ी जगह में भी अनेक अभ्यर्थियों ने लेट कर अपनी रात गुजारी। सवेरे परीक्षा केदो के बाहर लगी लाइन में काफी इंतजार के बाद अभ्यर्थी अपनी सीट तक पहुंचे। माना जा सकता है कि बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा रोजगार पाने के लिए कितनी भी मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार है। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई है।

epmty
epmty
Top