बीजेपी में गए चार दलबदलू विधायकों को कारण बताओं नोटिस

नई दिल्ली। बीजू जनता दल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए चार विधायकों को राज्य विधानसभा की ओर नोटिस जारी करते हुए 27 मई तक जवाब देने के लिए कहा गया है।
बुधवार को उड़ीसा में बीजू जनता दल को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए निमापाड़ा विधानसभा सीट के विधायक समीर दास, हिंडोल विधानसभा सीट के विधायक सिमरानी नायक, अथमलिक विधानसभा सीट के विधायक रमेश भाई एवं सोरो विधानसभा सीट के विधायक परशुराम ढाडा को राज्य विधानसभा की ओर से कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद विधानसभा सचिन दशरथी सत्पथी द्वारा जारी किए गए कारण बताओं नोटिस का 27 मई तक विधायकों से जवाब मांगा गया है।
बीजू जनता दल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए इन चारों विधायकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस सत्ताधारी दल के महासचिव प्रशांत मुदुली की डिमांड पर जारी किए गए हैं। उन्होंने दल बदल विरोधी कानून के अंतर्गत दल बदल करके भाजपा में गए चारों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की बाबत एक याचिका विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी थी।