सीसीएस के दीक्षांत समारोह में पहुंची राज्यपाल को दिखाएं काले झंडे

सीसीएस के दीक्षांत समारोह में पहुंची राज्यपाल को दिखाएं काले झंडे

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 34 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए बतौर मुख्य अतिथि पहुंची राज्यपाल को यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर छात्रों ने काले झंडे दिखाए। पुलिस तुरंत काले झंडे छीनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे छात्रों को अपनी गाड़ी में डालकर ले गई।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जब मुख्य अतिथि के तौर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 34 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए यूनिवर्सिटी के गेट पर पहुंची तो वहां पर पहले से ही साथियों के साथ फील्डिंग सजाए खड़े छात्र नेता अक्षय बैसला ने विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर राज्यपाल को काले झंडे दिखाए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। अचानक से हुए इस घटनाक्रम के बाद सुरक्षा को तैनात पुलिसकर्मियों एवं अफसरों में बुरी तरह से हडबड़ी सी मच गई। पुलिस अफसर और पुलिसकर्मी तुरंत काले झंडे दिखा रहे छात्रों के पास पहुंचे और उनके हाथ से काले झंडे छीन लिए तथा नारेबाजी बंद करवाने के लिए उन्हें अपनी गाड़ी में डाल लिया। पुलिस छात्रों को गाड़ी में डालकर तुरंत वहां से निकल गई। राज्यपाल को काले झंडे दिखाए जाने और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने से मौके पर काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दरअसल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2 दिन के प्रवास पर मेरठ पहुंची है। 16 दिसंबर यानी आज राज्यपाल सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। यूनिवर्सिटी में भी आज 34 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए राज्यपाल बुधवार की देर रात ही मेरठ पहुंच चुकी थी।

epmty
epmty
Top