हादसे से दहला दिल- पुल से नीचे गिरी बस- अभी तक 14 ने तोड़ा दम

हादसे से दहला दिल- पुल से नीचे गिरी बस- अभी तक 14 ने तोड़ा दम

भोपाल। यात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटा भर रही बस पुल पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई और नीचे जा गिरी। इस हादसे में अभी तक 15-20 सवारियों की जान जाने की खबर मिल रही है। रेस्क्यू शुरू करते हुए घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को मध्य-प्रदेश के खरगोन में हुए एक बड़े हादसे को देखकर लोगों का बुरी तरह से दिल दहल गया है। श्रीखंडी से चलकर सवारियों को इंदौर ले जा रही बस रास्ते में स्थित पुल के ऊपर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। चालक ने बस को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया, मगर बेकाबू हुई बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे जा गिरी। बस के गिरने से हुए धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के दिल दहल गए। बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोगों के अलावा राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।

पुलिस को सूचना देते हुए गांव वाले बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी राहत टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की सहायता से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया जाने लगा। इस घटना में अभी तक 15-20 लोगों की जान चली जाने की जानकारी मिल रही है। 20 से अधिक लोगों को घायल अवस्था में आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। श्रीखंडी से चलकर इंदौर जा रही बस में मरे यात्रियों को लेकर अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top