आतंकियों को झटका- हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का दफ्तर किया सील

आतंकियों को झटका- हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का दफ्तर किया सील

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने आतंकवादियों को जोर का झटका देते हुए श्रीनगर में खोले गए हुर्रियत कांफ्रेंस के दफ्तर को कुर्क करते हुए सील कर दिया है। टेरर फंडिंग के मामले में लिए गए इस बड़े एक्शन से अलगाववादियों को करारा झटका लगा है।

रविवार को एनआईए द्वारा यूएपीए के मामले में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत ऑल पार्टीज हुरिर्यत कॉन्फ्रेंस के दफ्तर को कुर्क कर लिया गया है। घाटी में आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े एक मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की टीम ने श्रीनगर के राज बाग स्थित हुर्रियत कांफ्रेंस के दफ्तर को सील कर दिया है।

हुर्रियत कान्फ्रेंस जम्मू कश्मीर के 26 अलगाववादी संगठनों का एक समूह है, जिसका गठन वर्ष 1993 के दौरान किया गया था। सरकार द्वारा अलगाववादी संगठनों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बाद वर्ष 2019 के अगस्त माह से हुरिर्यत कॉन्फ्रेंस का राज बाग स्थित यह दफ्तर बंद चल रहा था।

epmty
epmty
Top