झटके पर झटका-पेट्रोल के बाद अब CNG में भी आग-जाने ताजा रेट

झटके पर झटका-पेट्रोल के बाद अब CNG में भी आग-जाने ताजा रेट

नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल के अलावा खाद्य तेलों के दामों में लगी आग कही से भी बुझती हुई दिखाई नहीं दे रही है। पेट्रोल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के चलते जहां लोग पहले से ही परेशान हैं तो वहीं अब सीएनजी के दाम में हुई बढ़ोतरी से लोगों को दोहरा झटका झेलने को मजबूर होना पड़ा है। दिल्ली में सीएनजी के दाम में 90 पैसे प्रति किलों की बढ़ोतरी की गई है। आज से सीएनजी के दाम 44 रूपय 30 पैसे प्रति किलोग्राम हो गए हैं। इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों की जेब पर भारी भार पड़ गया है।

बृहस्पतिवार को आम दिनों की तरह आज भी पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी में आज पेट्रोल का दाम 100 रूपये 56 पैसे प्रति लीटर है। इसके अलावा गुरुवार को दिल्ली में सीएनजी के दामों में भी 90 पैसे प्रति किलों की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम 44 रूपये 30 पैसे प्रति किलोग्राम के हिसाब से वसूले जा रहे हैं।

सके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमत 49 रूपये आठ पैसे से बढ़ाकर 49 रूपये 98 पैसे प्रति किलो कर दी गई है। यदि पेट्रोल की बात करें तो राजधानी दिल्ली में मई व जून यानी दो महीनों में ही पेट्रोल के दाम 30 से अधिक बार बढ़े हैं। मई में पेट्रोल के दामों में 14 से अधिक बार बढ़ोतरी हुई है तो जून के महीने में 16 बार पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में 1 मई के बाद से पेट्रोल के दाम करीब 10 रुपये तक बढ़े हैं। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग नारायण के मुताबिक पेट्रोल के दामों में इजाफा पैसों में हुआ है, लेकिन दामों में धीरे-धीरे हुई इस बढ़ोतरी से पेट्रोल नई ऊंचाइयों पर हैं। इससे न ही डीलर्स को फायदा हो रहा है और न ही लोगों को इसका कोई फायदा है।

epmty
epmty
Top