दारू एवं मीट के शौकीनों को झटका- नगर निगम क्षेत्र से बाहर होगी दुकाने

हरिद्वार। दारू एवं मीट के शौकीनों को इन्हें खरीदने के लिए अब दूर जाना होगा। धर्म नगरी में मांस एवं मदिरा का बिक्री पर रोक लगाते हुए नगर निगम क्षेत्र से मीट एवं दारू की दुकानों को शिफ्ट करने का ऐलान किया गया है।
बुधवार को हरिद्वार नगर निगम की ओर से धर्म नगरी हरिद्वार में मदिरा एवं मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नगर निगम की ओर से कहा गया है कि धर्म नगरी में खुली मीट एवं दारू की दुकानों को नगर निगम क्षेत्र से बाहर ले जाना होगा। नगर निगम की ओर से लिए गए इस बड़े फैसले से अब दारू एवं मीट के शौकीनों को जोर का झटका लगा है।
उल्लेखनीय है कि तीर्थ नगरी हरिद्वार के नगर निगम क्षेत्र में मांस की दुकानों एवं दारू के ठेकों को बाहर किए जाने की मांग पिछले काफी समय से उठ रही है। पिछले दिनों देवभूमि भैरव सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने सहायक नगर आयुक्त का घेराव करते हुए ज्वालापुर में खुली मांस की दुकानों पर कार्यवाही नहीं होने पर नगर निगम के कर्मचारियों पर इसे मिली भगत का आरोप लगाया था।
देवभूमि भैरव सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चरणजीत पाहवा का कहना था कि यदि जनवरी में नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों को बंद नहीं किया गया तो भगवा सेवा संगठन नगर निगम में तालाबंदी करेगा।


