जेसीबी की टक्कर से भरभराकर गिरा शिव मंदिर- महिला की हुई मौत

नई दिल्ली। नाली निर्माण के लिए मंगाई गई जेसीबी मशीन की टक्कर से नजदीक मौजूद शिव मंदिर भरभराकर नीचे आ गिरा है। मंदिर के मलबे के नीचे दबकर अंदर पूजा कर रही एक महिला की मौत हो गई है। कई महिलाओं को मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया है। जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर के जमींदोज हो जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया है। मंत्री ने इस मामले की जांच करा कर कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
मंगलवार को राजस्थान के करौली में नाली निर्माण के लिए जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया गया था। जेसीबी मशीन गलती से नजदीक में मौजूद एक शिव मंदिर से टकरा गई। जिससे मंदिर भरभराकर नीचे आ गिरा।
जिस समय मंदिर गिरने की यह घटना हुई, उस समय कई महिलाएं मंदिर के भीतर पूजा अर्चना कर रही थी। मंदिर के ढह जाने से पूजा कर रही महिलाएं मलबे के नीचे दब गई। मंदिर के गिरते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे के नीचे दबी महिलाओं को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। लेकिन जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही एक महिला की मौत हो गई है। पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने करौली कलेक्टर से हालातों का जायजा लिया है। मंत्री रमेश मीणा ने कलेक्टर से पूरे मामले की देखभाल करने के निर्देश दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय हुए अफसर मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं।