अमान्य करार दिये डिप्लोमा की वजह से गई नौकरी तो किया अर्धनग्न प्रदर्शन

अमान्य करार दिये डिप्लोमा की वजह से गई नौकरी तो किया अर्धनग्न प्रदर्शन

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एवं सिडकुल कंपनियों के बीच हुए करार के अंतर्गत किए गए डिप्लोमा को अमान्य करार दिए जाने से 300 लोगों की नौकरी चली गई। रोजगार हाथ से चले जाने से स्तब्ध हुए पीड़ित डिप्लोमा धारियों ने भारी ठंड के बावजूद अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एवं सिडकुल की कंपनियों द्वारा समझौते के अंतर्गत प्रदान किए गए डिप्लोमा को अब कई कंपनियां अमान्य करार दे रही है जिसके चलते लोग बेरोजगार हो चुके हैं।

उत्तराखंड के हल्द्वानी में कई कंपनियों द्वारा डिप्लोमा अमान्य करार दिए जाने के विरोध में धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले कई सालों से किए गए डिप्लोमा की बदौलत वह उत्तराखंड की विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे थे। लेकिन अब कंपनियों ने उनके डिप्लोमे को अमान्य करार दे दिया है। प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से अपने डिप्लोमा को वैधता प्रदान करने की मांग उठाई है। प्रदर्शन कर रहे डिप्लोमा धारियों का कहना है कि डिप्लोमा कोर्स कर ट्रेनिंग करा रही एक निजी कंपनी द्वारा 300 युवाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब युवा साढे 4 साल की ट्रेनिंग के बाद कंपनी से बाहर हो गए हैं

epmty
epmty
Top