राखी' में काम करेंगे शाहरुख खान और संजय दत्त

राखी में काम करेंगे शाहरुख खान और संजय दत्त

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान और माचो मैन संजय दत्त फिल्म राखी में साथ काम करते नजर आ सकते हैं1

बॉलीवुड में चर्चा है कि शाहरुख खान और संजय दत्त बहुत जल्द एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। चर्चा है कि इस जोड़ी की अगली फिल्म का नाम 'राखी' होने वाला है। इस फिल्म का निर्माण वायाकॉम 18 कंपनी के बैनर तले किया जायेगा। यदि सबकुछ सही रहा तो शाहरुख खान और संजय दत्त को एक साथ देखना बेहतरीन अनुभव होगा।

शाहरुख़ खान इन दिनों फिल्म पठान की शूटिंग दीपिका पादुकोण के साथ कर रहे हैं।वहीं संजय दत्त की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' तीन अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन, सोनाक्षी` सिन्हा, शरद केलकर और नोरा फतेही मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

वार्ता

epmty
epmty
Top