धुलेंडी पर महाकाल के गर्भगृह में लगी आग में झुलसे सेवक की मौत- मुंबई..

धुलेंडी पर महाकाल के गर्भगृह में लगी आग में झुलसे सेवक की मौत- मुंबई..

उज्जैन। धुलेंडी के मौके पर महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में केमिकल युक्त गुलाल की वजह से लगी आग की चपेट में आकर झुलसे 80 वर्षीय सेवक की मुंबई के अस्पताल में मौत हो गई है। गंभीर रूप से झुलसे सेवक को पहले इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें मुंबई रेफर कर दिया गया था।

बुधवार की सवेरे 25 मार्च को धुलेंडी के दिन उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में खेली गई होली के दौरान केमिकल युक्त गुलाल की वजह से लगी आग की चपेट में जाकर झूल से 80 वर्षीय सेवक सत्यनारायण सोनी की मौत हो गई है। मुंबई के अस्पताल में आज सवेरे अंतिम सांस लेने वाले सत्यनारायण को गंभीर हालत में झुलसने के बाद इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें मुंबई रेफर कर दिया गया था।

28 मार्च को आई इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट में सामने आया था कि महाकाल के मंदिर के गर्भ गृह में लगी आग केमिकल वाला गुलाल फेंकने की वजह से भड़की थी।

जिलाधिकारी ने इसकी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे। जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर मृणाल मीना और एडीएम अनुकूल जैन को सौंपी गई थी। गठित की गई इस कमेटी ने 28 मार्च को अपनी रिपोर्ट दे दी थी।

epmty
epmty
Top