ठंड में सेंसेक्स गिरा धड़ाम- निवेशकों के 3 लाख करोड़ हुए स्वाहा

ठंड में सेंसेक्स गिरा धड़ाम- निवेशकों के 3 लाख करोड़ हुए स्वाहा

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर से भारी गिरावट आ जाने से सेंसेक्स भरी ठंड में धड़ाम से गिर कर 700 से अधिक अंकों तक लुढ़क कर नीचे आ गया है। बाजार में आई गिरावट के चलते निवेशकों के तकरीबन 3 लाख करोड़ रुपए पानी में डूब गए हैं।

मंगलवार को कारोबारी सेशन में घरेलू सेंसेक्स बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। 700 से भी अधिक अंकों की गिरावट आने से बाजार में चौतरफा कोहराम मच गया है। दूसरी तरफ निफ़्टी ट्रेडिंग सेशन के दौरान 17900 के नीचे सेंसेक्स फिसलता हुआ दिखाई दिया है। जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 631. 83 अंकों की गिरावट के साथ 60115.48 अंकों पर जबकि निफ्टी 187.05 अंक फिसल कर 17914.15 अंकों पर बंद हुआ है। बाजार में आईशर मोटर्स और यस बैंक के शेयरों में तीन तीन प्रतिशत की गिरावट आने से निवेशकों को भारी घाटा उठाना पड़ा है।

epmty
epmty
Top