सीमा सचिन की निकली लॉटरी- मिला फिल्म में काम करने का ऑफर

नोएडा। नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा की लाटरी निकल पड़ी है। काम की तलाश में घूम रहे सचिन और सीमा हैदर को अब फिल्म में अभिनय करने का ऑफर प्राप्त हुआ है। डायरेक्टर का कहना है कि उसकी फिल्म में काम करने के बदले सीमा हैदर को लाखों रुपए मिल जाएंगे, जिससे उनके पारिवारिक हालात में आर्थिक रूप से भारी बदलाव आएगा।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने अपनी आने वाली फिल्म में सीमा हैदर एवं सचिन मीणा को एक्टिंग करने का ऑफर दिया है। दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को लेकर बन रही मूवी के डायरेक्टर अमित जानी का कहना है कि उसकी फिल्म में काम करने के बदले सीमा हैदर एवं सचिन मीणा को लाखों रुपए मिल जाएंगे। जिससे दोनों के पारिवारिक हालातों में बदलाव आएगा।

उल्लेखनीय है कि सचिन और उसके पिता नेत्रपाल ने उसके आवास की निगरानी कर रही पुलिस से डिमांड की थी कि वह काम पर नहीं जाने की वजह से भारी आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। घर में राशन समेत अन्य खाने-पीने का सामान खत्म हो गया है। नेत्रपाल मीणा ने काम पर जाने के लिए पुलिस से इजाजत मांगी थी। जिस पर कोतवाल ने रविवार को नेत्रपाल एवं सचिन मीणा तथा सीमा हैदर को घर से काम पर निकलने की परमिशन दे दी थी। लेकिन सीमा हैदर के मामले के बाद सचिन और उसके पिता को कोई काम देने को तैयार नहीं था। ऐसे में अमित जानी ने सचिन और सीमा हैदर की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए दोनों को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है।


