अकेले देख मोबाइल लूटने आए बदमाश का लड़की ने किया ऐसा हाल

अकेले देख मोबाइल लूटने आए बदमाश का लड़की ने किया ऐसा हाल
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। अबला समझकर लड़की को अकेले देख मोबाइल लूटने के लिए पहुंचे बदमाश का युवती ने ऐसा हाल कर दिया कि वह मोबाइल छोड़कर अपनी जान बचाने को मौके से भागने को मजबूर हुआ। पुलिस अब फरार हुए लुटेरे की तलाश में दौड धूप कर रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके का होना बताया जा रहा है। 4 सितंबर की शाम एक लडकी बदरपुर इलाके के ताजपुर पहाड़ी में रहने वाले अपने दोस्त के पास जा रही थी। रात के समय जब वह सुनसान सड़क पर अकेली अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही थी तो उसी दौरान एक लुटेरे की निगाह लड़की के ऊपर पड़ गई। लड़की को लुटेरे ने आसान शिकार समझा और अपने काम को अंजाम देने के लिए मौके पर पहुंच गया। जैसे ही लड़की के हाथ से लूटेरे ने मोबाइल को झपट्टा मारकर अपने कब्जे में किया, वैसे ही हिम्मत वाली लड़की ने फुर्ती दिखाते हुए पलटवार कर बदमाश के कपड़ों को पकड़ लिया और मजबूती के साथ उसकी गर्दन को दबोच लिया। आरोपी छूटकर भागने के लिए छटपटाने लगा।

पूरा जोर लगाने के बावजूद जब लुटेरा भाग नहीं सका तो उसने हार मानते हुए लड़की का मोबाइल उसे वापस कर दिया। लड़की जैसे ही मोबाइल को अपनी जेब में रखने लगी तो वह मौका पाते ही हाथ छुड़ाकर मौके से भाग गया।यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लड़की की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top