24 घंटे में आतंकियों का दूसरा हमला- घुसपैठ की कोशिश नाकाम- सेना का...

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा 24 घंटे के बीच तक दूसरा हमला किया गया है। आर्मी और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी की चपेट में आकर जख्मी हुए सेना के एक जवान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की उम्मीदों पर आर्मी द्वारा पानी फेर दिया गया है।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में लोक के पास बटटाल सेक्टर में आर्मी और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुंछ की कृष्णा घाटी बेल्ट से कुछ आतंकवादी बटटाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
लेकिन समय रहते सेना के जवानों को आतंकियों की गतिविधियों की जानकारी मिल गई थी, जिसके चलते सेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
आमने-सामने की इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया है। इस गोलीबारी में आतंकियों को भी नुकसान पहुंचाने की बात बताई जा रही है।
गोलीबारी में जख्मी हुए जवान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घुसपैठ की कोशिश विफल करते हुए आर्मी द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और आतंकवादियों को ढूंढ कर कब्जे में लेने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।