लापता विमान की खोज जारी-क्रैश होने की आशंका- फोन से मिली लोकेशन

काठमांडू। लापता हो गए तारा एयरलाइन के डबल इंजन एयरक्राफ्ट की खोजबीन अभी तक भी लगातार जारी है। लापता हुए विमान में तीन क्रू मेंबरों समेत 22 यात्री सवार हैं जिनमें 4 लोग भारतीय हैं। आशंका जताई जा रही है कि लापता हुआ यह एयरक्राफ्ट मुस्तांग के पास क्रैश हो गया है। आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
रविवार को लापता हुए नेपाल की तारा एयरलाइंस के डबल इंजन एयरक्राफ्ट की खोजबीन अभी लगातार अनवरत जारी है। मिल रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लापता हुआ नेपाल एयरलाइंस का यह छोटा एयरक्राफ्ट मुस्तांग इलाके में क्रैश हो गया है। एयरक्राफ्ट के भीतर 3 क्रू मेंबर्स के अलावा 19 यात्री सवार हैं जिनमें 4 भारतीय भी शामिल हैं। मिल रही रिपोर्ट में एयरक्राफ्ट में सवार भारतीय लोगों के नाम अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी बताए गए हैं।
नेपाल आर्मी के मुताबिक स्थानीय लोगों की ओर से बताया गया है कि लापता हुआ एयरक्राफ्ट लाम्छी नदी के किनारे क्रैश हुआ है। यह मुस्तांग जिले के मानापति हिमाल क्षेत्र की नदी है। नेपाल आर्मी की ओर से कहा गया है कि हमारे सैनिक बताए गए स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि मौसम बेहद खराब है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लापता होने के बाद क्रैश होना बताया जा रहा एयरक्राफ्ट तकरीबन 30 साल पुराना था।