समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
![समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/01/11/1973296-whatsapp-image-2025-01-11-at-02375749a8af84.webp)
खतौली। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में जय उप जिलाधिकारी मोनालिसा ने फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए और कहा कि पब्लिक की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए
शनिवार को थाना खतौली पर उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में थाना प्रभारी, समस्त राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि थाने पर उपस्थित रहे।
थाना समाधान दिवस में कुल 02 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 01 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करवा दिया गया, जबकि शेष बची 01 शिकायत संबंधित को जांच हेतु प्रेषित की गई।
समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने थाना खतौली पर शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें पूर्व में आई शिकायतों की निस्तारण आख्या की संतुष्टि के संबंध में शिकायतकर्ता से दूरभाष पर बात की गई कि क्या उनकी शिकायतों का निस्तारण सही हुआ है अथवा नही। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा संतुष्टि दी गई कि उनकी शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया गया है वह शिकायत से संतुष्ट है।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें लंबित विवेचनाओं को नियमानुसार समय अवधि के भीतर पूर्ण करें थाने में खड़े वाहनों की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कराए तथा जानसठ चौराहे पर लग रहे जाम के संबंध में भी एसडीएम खतौली ने निर्देश देते हुए कहा कि वहां पर जाम लगने की शिकायत आ रही है जाम लगाने वाले वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई करें...
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने सभी लेखपालों को थाना दिवस के उपरांत क्षेत्र में भेज दिया और कहा कि आज सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र की ग्राम समाज पर किसी प्रकार का कोई अवैध कब्जा/ अतिक्रमण तो नहीं है और शाम तक मुझे रिपोर्ट प्रेषित करें कि उनके क्षेत्र की समस्त ग्राम समाज पर कोई अवैध कब्जा नही है सरकारी भूमि कब्जा मुक्त है।