नौकरियों पर चली कैंची- 50 साल के बिजलीकर्मी किए जाएंगे रिटायर

नौकरियों पर चली कैंची- 50 साल के बिजलीकर्मी किए जाएंगे रिटायर

लखनऊ। पहले से ही संविदा के सहारे चल रहे बिजली विभाग में अब सरकारी कर्मचारियों की नौकरी पर कैंची चलते हुए 50 साल की उम्र पूरी कर चुके कर्मचारियों को रिटायर करने का आदेश जारी किया गया है मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से जारी किए गए आदेशों ने बिजली कर्मियों में हड़कंप मचा दिया है।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक विकास चंद्र अग्रवाल की और से जारी किए गए आदेशों में 50 साल की उम्र पूरी कर चुके कर्मचारियों को रिटायर करने का आदेश जारी किया गया है।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक विकास चंद्र अग्रवाल की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्मिक की सेवा निवृत विनियमावली 2015 के संगत प्रविधानों के अंतर्गत ऐसे कार्मिक, जो दिनांक 30-9-2023 को 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, को उनकी उपयुक्तता तथा कार्य कुशलता की समीक्षा कर लोक हित में अधिवर्षीतावय के पूर्व अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान करने हेतु स्क्रीनिंग समिति का गठन किया गया है।

इसलिए कारपोरेशन के कार्यालय ज्ञापन में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अपने कार्यालय में कार्यरत समूह ग एवं समूह घ के कार्मिक जो दिनांक 30 9 2023 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं को उनकी उपयुक्तता तथा कार्य कुशलता की समीक्षा कर लोकहित में अधिवर्षितावय के पूर्व अनिवार्य सेवा निवृत्ति प्रदान करने हेतु स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करते हुए कारपोरेशन के नियमानुसार कार्रवाई करें।

epmty
epmty
Top