1 लाख का इनामी साइंस सिटी के सीएमडी का भाई आकिब गिरफ्तार

1 लाख का इनामी साइंस सिटी के सीएमडी का भाई आकिब गिरफ्तार

लखनऊ। षाईन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राशिद नसीम के भाई एक लाख के इनामी आकिब नसीम को पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर सीतापुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा आकिब नसीम की गिरफ्तारी की गई है।

बुधवार को राजधानी लखनऊ की थाना मड़ियांव पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही में षाईन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राशिद नसीम के भाई आकिब नसीम को सीतापुर रोड स्थित मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

अरेस्ट किए गए आकिब नसीम के ऊपर 100000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार किए गए आकिब नसीम के भाई शाईन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राशिद नसीम पर भी 5 लाख का इनाम घोषित है। जानकारी मिल रही है कि वह दुबई में कहीं छिपा हुआ है।

शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने हजारों लोगों को जमीन और फ्लैट देने के नाम पर 60000 करोड रुपए से भी अधिक का फर्जीवाडा कर रखा है। निवेशको की रकम को लेकर फरार हुए शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राशिद नसीम और आज अरेस्ट किए गए उसके भाई आकिब नसीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार लगी हुई है।

विभिन्न प्रदेशों में इन सबके खिलाफ 250 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करके जेल भेजने वाली प्रवर्तन निदेशालय भी फर्जीवाड़े के इस मामले की जांच कर रही है।

epmty
epmty
Top