बारिश के अलर्ट के बाद कर दिए स्कूल कॉलेज बंद- बारिश ने मचाई तबाही

बारिश के अलर्ट के बाद कर दिए स्कूल कॉलेज बंद- बारिश ने मचाई तबाही

नई दिल्ली। आम जनमानस पर बारिश का कहर लगातार जमकर टूट रहा है। राजधानी दिल्ली में रिंग रोड से लेकर मंडी हाउस तक तथा नोएडा के कई इलाकों में बारिश के चलते सड़कों पर पानी इस कदर जमा हो गया है कि उसने मकानों एवं दुकानों का रुख कर लिया है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि दक्षिणी राज्यों में बारिश की वजह से फ्लैश फ्लड जैसे हालात हो गए हैं। खतरनाक हालातों के चलते इन राज्यों में बुधवार एवं गुरुवार के लिए खतरे वाले इलाकों के सभी स्कूल एवं कालेजों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।


बुधवार को मौसम विभाग की ओर से गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश होने और आंधी तूफान आने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। उधर राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में सवेरे से जमकर हो रही बारिश के चलते राजधानी दिल्ली में मंडी हाउस से लेकर रिंग रोड तक और नोएडा के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो गया है।


अगले 3 दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और गोवा समेत देश के 22 से भी ज्यादा प्रदेशों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए लोगों को अलर्ट रहने का संदेश जारी किया गया है। इस बीच उत्तराखंड की 600 किलोमीटर लंबी ऑल वेदर रोड के 250 किलोमीटर हिस्से पर हुए भूस्खलन की वजह से यातायात बाधित हो गया है। बारिश का असर बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री की यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है। इन स्थानोेे पर रोजाना जाने वाले 10 से 15000 श्रद्धालुओं की बजाय अब 1000 श्रद्धालु ही इन मंदिरों पर दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं।

epmty
epmty
Top