खुब्बापुर में स्कूली छात्र की पिटाई- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला- आज...

खुब्बापुर में स्कूली छात्र की पिटाई- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला- आज...

नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के एक निजी स्कूल में छात्र की सहपाठियों से कराई गई पिटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट की ड्योढ़ी पर पहुंच गया है। तुषार गांधी की ओर से उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई याचिका में वायरल हुई वीडियो का हवाला देते हुए पुलिस को एफआईआर दर्ज कर समयबद्ध एवं स्वतंत्र जांच के निर्देश की मांग की गई है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज ही सुनवाई को तैयार हो गई है।

बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खब्बापुर में पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर शिक्षिका द्वारा सजा स्वरूप उसके सहपाठियों से पिटाई कराने का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस बाबत दाखिल की गई याचिका में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का हवाला देते हुए पुलिस को इस मामले के संबंध में एफआईआर दर्ज कर समयबद्ध एवं स्वतंत्र जांच के निर्देश देने की मांग अदालत से की गई है।


जस्टिस अभय ओका एवं जस्टिस पंकज मित्तल की बेंच इस याचिका पर आज ही सुनवाई करने जा रही है।उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल हुई मुजफ्फरनगर की एक वीडियो में शिक्षिका छात्रों से अपने सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है। इस मामले में पीड़ित बच्चों के पिता ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि शिक्षिका के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं। हालांकि आरोपी शिक्षिका का कहना है कि छात्रा की पिटाई के पीछे उनका कोई गलत इरादा नहीं था। उनका उद्देश्य केवल यही था कि बच्चा अच्छे से पढ़ाई करें। लेकिन उसे दी गई सजा पर शिक्षिका ने माफी मांगते हुए इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की थी। लेकिन राजनीति को जारी रखते हुए अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंचा दिया गया है।

epmty
epmty
Top