स्कूल खुलने का समय 9:00 बजे- अफसर 8:15 पर ही कर आए जांच

स्कूल खुलने का समय 9:00 बजे- अफसर 8:15 पर ही कर आए जांच

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के अफसरों का भी जवाब नहीं है। स्कूल खुलने का समय 9:00 बजे होने के बावजूद जिला कार्यक्रम अधिकारी 8:15 बजे ही स्कूल का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी निरीक्षण के दौरान स्कूल खुला नहीं मिलने पर स्टाफ से स्पष्टीकरण मांग लिया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश शासन की ओर से सर्दियां शुरू होने के चलते राज्य में स्कूलों के खुलने का समय सवेरे 9:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित किया है। 6 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के जिला कार्यक्रम अधिकारी जनपद के विकास क्षेत्र नकहा के पतरासी स्थित उच्चतर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए।

उस समय सवेरे के 8 बजकर 13 मिनट ही हुए थे। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी को जब स्कूल बंद पाया गया तो उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस बाबत रिपोर्ट देते हुए स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जारी किए।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी स्कूल के खुलने व बंद होने और निरीक्षण के समय पर ध्यान नहीं देते हुए स्कूल के स्टाफ को नोटिस जारी कर दिया। जिसमें बताया गया है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी लखीमपुर खीरी 6 अक्टूबर को सवेरे 8 बजकर 13 मिनट पर उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पतरासी का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।

परंतु निरीक्षण के समय विद्यालय बंद पाया गया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि विद्यालय में शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य नहीं किया जाता है। शिक्षकों का यह कृत्य अध्यापक एवं कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध है।

बीएसए ने शिक्षण कार्य नहीं करने विद्यालय को बंद रखने तथा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के आरोप में समस्त स्टाफ का वेतन एवं मानदेय अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध कर दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के समय पूर्व निरीक्षण और रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यवाही को लेकर अब दोनों ही अफसरों की कार्य प्रणाली को लेकर जनपद में चर्चाएं हो रही है।

epmty
epmty
Top