डीपीएस में बम की सूचना पर स्कूल कराया खाली- चल रहा सर्च अभियान

डीपीएस में बम की सूचना पर स्कूल कराया खाली- चल रहा सर्च अभियान

नई दिल्ली। राजधानी के नामी गिरामी डीपीएस स्कूल में बम रखे होने की सूचना से सनसनी फैल गई। दो बम रखे होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन द्वारा आनन-फानन में स्कूल को खाली कराया गया। सर्च ऑपरेशन चलते हुए स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के आर के पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिलने से चारों तरफ सनसनी फैल गई। स्कूल प्रशासन की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे अफसरों ने देरी किए बगैर आनन-फानन में स्कूल को खाली करने का काम शुरू किया।

इसी बीच बम स्क्वायड एवं फायर विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। स्कूल के खाली होने के बाद अफसरों की मौजूदगी में पुलिस एवं बम स्क्वायड द्वारा स्कूल में तलाशी अभियान चलाया गया।

पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने स्कूल के चप्पे-चप्पे की गहनता के साथ चेकिंग की। उधर डीपीएस स्कूल में बम होने की सूचना का मेल करने वाले व्यक्ति के एड्रेस को भी पुलिस द्वारा ट्रेस करना शुरू कर दिया गया है। डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी स्कूल में सर्च अभियान चल रहा है।

epmty
epmty
Top