गाडियां खडी कर हथियार लहराने के मामले में कोर्ट में पेश हुए संगीत सोम

गाडियां खडी कर हथियार लहराने के मामले में कोर्ट में पेश हुए संगीत सोम

मुजफ्फरनगर। पड़ोसी जनपद मेरठ की सरधना सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम आज वर्ष 2009 में शहर के मालवीय चौक पर गाड़ियां खड़ी करते हुए रास्ता जाम करने के मामले के मुकदमे में जिला अदालत पहुंचकर विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कई अन्य नेताओं को भी आज एमपी एमएलए कोर्ट के सामने पेश होना है।

मंगलवार को पड़ोसी जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अदालत की विशेष एमपी एमएलए कोर्ट के सामने पेश होकर अपनी हाजिरी लगवाई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 के दौरान हुए लोकसभा चुनाव के समय पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने समेत कई अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में भाजपा विधायक को एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होने का आदेश जारी किया गया था। संगीत सोम ने वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। पुलिस के अनुसार संगीत सोम व उनके समर्थकों ने 17 मार्च 2009 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मालवीय चौक पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया था। तत्कालीन टीएसआइ हरमीत सिंह ने थाना सिविल लाइन में उसी दिन मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि संगीत सोम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया है। शहर और जिलेभर में धारा-144 लागू होने के बावजूद सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम किया और लोक सेवक के साथ धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

टीएसआइ हरमीत सिंह ने आरोप लगाया था कि संगीत सोम तथा अन्य लोगों को जाम नही लगाने को मना किया गया था। चालान करने की चेतावनी दी गई तो असलहों का प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद काफिले में शामिल निजी गार्ड वीरेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह तथा कम्मोद सिंह को मय असलाह हिरासत में लिया गया था। संगीत सोम फरार हो गए थे।

घटना वाले दिन तो संगीत सोम के दोनों निजी सुरक्षा गार्डों को असलाह का लाईसेंस दिखाने पर छोड़ दिया गया था। लेकिन मुकदमें में नामजद होने के बाद चार्जशीट कोर्ट में जाने पर संगीत सोम को कोर्ट से जमानत करानी पड़ी थी। निजी सुरक्षा गार्ड वीरेन्द्र सिंह तथा जयपाल सिंह ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद 29 सितंबर 2021 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके उपरांत उन्होंने कोर्ट ने 35-35 हजार रुपये के निजी मुचलकों पर जमानत दी थी।



epmty
epmty
Top