शुरू हुई सस्ते चावल की बिक्री- महंगाई से मिलेगी निजात- मोबाइल वैन...

शुरू हुई सस्ते चावल की बिक्री- महंगाई से मिलेगी निजात- मोबाइल वैन...

लखनऊ। महंगाई से जूझ रही पब्लिक को आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाने के लिए प्याज, भारत आटा और भारत दाल के साथ-साथ अब भारत चावल की बिक्री भी शुरू कर दी गई है। राजधानी के 20 स्थान पर मोबाइल वैन के माध्यम से भारत चावल की बिक्री की जाएगी।

बृहस्पतिवार को भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित यानी एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक एके सिंह की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि एनसीसीएफ सहकारी संघ की ओर से प्याज, भारत आटा और भारत दाल के साथ अब भारत चावल की बिक्री भी शुरू की गई है।

महानगर के सीतापुर रोड नवीन गल्ला मंडी से 29 रुपए प्रति किलो की दर से पांच एवं 10 किलोग्राम के चावल के पैकेट बेचे जा रहे हैं। पहले दिन बुधवार को तकरीबन 17 कुंतल भारत चावल की बिक्री की गई थी। उन्होंने बताया है कि आज बृहस्पतिवार से राजधानी लखनऊ के 20 स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से पब्लिक को भारत चावल की बिक्री की जाएगी।

उन्होंने बताया है कि एनसीसीएफ की मोबाइल के माध्यम से महानगर के सीतापुर रोड नवीन गल्ला मंडी, एनसीसीएफ ऑफिस, केंद्रीय भवन अलीगंज, गोल मार्केट, गोमती नगर हुसाडिया चौराहा, कपूरथला नगर निगम दफ्तर, विकास नगर पोस्ट ऑफिस, एचएएल गेट, टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी, फैजुल्लागंज लखनऊ लाॅन, दुबग्गा सब्जी मंडी, बांग्ला बाजार, जानकारी पुरम डीपीएस स्कूल, सरोजिनी नगर, कुर्सी रोड सैंट मैरी हॉस्पिटल, आईआईएम चौराहा, चौक बुद्धा पार्क, जवाहर भवन, ओल्ड काशीराम कॉलोनी पारा एवं नई काशीराम कॉलोनी पारा पर भारत चावल की बिक्री की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top