संत का बड़ा ऐलान- तुम तलवार रखो, लाइसेंस हम देंगे

मथुरा। ब्रज धाम आश्रम के महंत एवं हिंदू सेना के प्रमुख संत युवराज ने कहा है कि हर सनातनी को अपने घर में तलवार जरूर रखनी चाहिए। इसके लिए लाइसेंस देने के लिए हम तैयार हैं। दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के गांव रंधेरा स्थित ब्रज धाम आश्रम के महंत एवं हिंदू सेना के प्रमुख संत युवराज का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में संत युवराज हर सनातनी से घर घर तलवार रखने की बात कह रहे हैं।

संत युवराज का कहना है कि हर सनातनी तलवार हिंसा के लिए नहीं बल्कि पूजा के लिए अपने घर में जरूर रखें। तकरीबन 2 मिनट 32 सेकंड के वायरल हो रहे इस वीडियो में संत युवराज कह रहे हैं कि मैं तलवार बांट रहा हूं, हिंसा के लिए नहीं बांट रहा हूं। यह तलवारें पूजा के लिए बांटी जा रही हैं। उन्होंने कहा है कि एक तलवार 1250 रुपए की हैं। देश के किसी भी शहर में आप यह तलवार मंगा सकते हैं। इसकी लंबाई 3.15 फीट तथा वजन सवा किलो है। संत का दावा है कि 100 साल तक यह तलवार खराब नहीं होती है।