बोले सीएम- गणेशोत्सव पर पांच सितंबर को होगा फैसला

बोले सीएम- गणेशोत्सव पर पांच सितंबर को होगा फैसला

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञों की समिति से सलाह-मशविरा करने के बाद राज्य में सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने की अनुमति देने के संबंध में पांच सितंबर को फैसला लिया जायेगा।

मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राजधानी मे पत्रकारों से कहा," उपायुक्तों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने राज्य में कोविड की स्थिति पर जानकारी एकत्र करने और विश्लेषण करने के लिए चार से पांच दिनों का समय मांगा है। मैंने पांच सितंबर को विशेषज्ञ समिति की बैठक बुलाई है। उस दिन हालांकि रविवार है, मैं उस दिन इस पर फैसला लूंगा।"

सोमवार शाम राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है मुख्यमंत्री मौजूदा कोविड दिशा-निर्देशों में ढील देकर सार्वजनिक गणेशोत्सव की अनुमति देने पर सकारात्मक निर्णय लेंगे।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से जब इस मुद्दे पर फैसला लेने में देरी का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सही समय पर सही फैसला लेना उचित है।

उन्होंने कहा, " उपायुक्तों के पास विस्तृत जानकारी नहीं थी, इसलिए मैंने उन्हें जानकारी एकत्र कर फिर मेरे पास आने को कहा है।"




epmty
epmty
Top