बोले बच्चे-DM अंकल बिजली दिलवाये, नहीं तो हो जाएंगे बीमार

बोले बच्चे-DM अंकल बिजली दिलवाये, नहीं तो हो जाएंगे बीमार

मुरादाबाद। गर्मी का पारा जैसे जैसे ऊपर की तरफ जा रहा है, वैसे वैसे बिजली ने भी अपना खेल दिखाते हुए आंख मिचोली शुरू कर दी है। जगह जगह फाल्ट होने, लो वोल्टेज और ट्रिपलिंग ने बिजली विभाग के तमाम इंतजामों की पोल खोलकर सबके सामने रख दी है। रात दिन हो रही बिजली कटौती और बढ़ती गर्मी की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है। सबसे ज्यादा परेशान छोटे-छोटे बच्चे हैं जो ना तो रात में सो पा रहे हैं और ना ही उन्हें दिन में सुकून मिल पा रहा है। इससे बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। गर्मी से बुरी तरह परेशान हो रहे बच्चों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चला कर डीएम अंकल से गुहार लगाई है कि वह बिजली दिलवाए नहीं तो हम बीमार हो जाएंगे।

कोविड-19 की महामारी के चलते बच्चे पहले से ही घरों में कैद हैं। लेकिन बढ़ती गर्मी और बिजली की आंख मिचैली ने बच्चों की दिक्कतों में और अधिक इजाफा कर दिया है। बढ़ती गर्मी के बीच उत्पन्न हो रही बिजली की किल्लत से परेशान बच्चों ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से डीएम से बिजली की किल्लत दूर कराने की अपील की है। 4 वर्षीय मौहम्मद गाजी ने डीएम को संदेश भेजकर कहा है कि बेतहाशा गर्मी और बिजली ना आने की वजह से वह बार-बार बीमार हो रहा है। बच्चे इस प्रकार बीमार ना पड़े। इसलिए आप बिजली की आपूर्ति दुरुस्त कराने की कृपा करें।

उधर क्षेत्र के कई अन्य बच्चों ने भी बिजली कटौती से मुक्ति दिलाने की अपील करने वाले स्लोगन लिखे प्लेकार्ड अपने हाथों में लेकर डीएम से बिजली कटौती बंद कराने की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपने फोटो भी शेयर किए हैं। सोशल मीडिया पर चले इस अभियान में मौहम्मद गाजी, जियाउद्दीन, इजना, अनाबिया, जहीन और समद आदि बच्चे शामिल हुए हैं।

epmty
epmty
Top