रूसी लड़की का यूपी के छोरे पर आया दिल- परिवार संग पहुंच लिए सात फेरे

रूसी लड़की का यूपी के छोरे पर आया दिल- परिवार संग पहुंच लिए सात फेरे

प्रतापगढ़। सात समंदर पार रूस की रहने वाली लड़की का यूपी के छोरे पर दिल आ गया। वैलेंटाइन डे वीक में परिजनों के संग पहुंची लड़की ने हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए और भारतीय परंपरा के अनुसार एक दूसरे के हो गए।

दरअसल प्रतापगढ़ की सियाराम कॉलोनी के रहने वाले दिनेश सिंह का बड़ा बेटा अमित सिंह 12वीं के बाद दिल्ली में चला गया था और वहां पर एक संस्थान में एनीमेशन कोर्स में दाखिला ले लिया। दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी के दौरान अमित की मुलाकात रूस की रहने वाली वेरोनिका से हो गई। वेरेनिका अमित की कंपनी में रूस की क्लाइंट थी।

ऑफिस में काम करने के दौरान दोनों के बीच बातें होती रहती थी, इस दौरान दोनों के बीच हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और एक दिन अमित ने वेरेनिका से शादी की बाबत पूछ लिया। लेकिन उसने मना कर दिया। परंतु बाद में वह उससे मिलने आई और शादी के लिए हां कर दी। दोनों ने अपने अपने परिजनों को बताया तो परिवार के लोग भी राजी हो गए।

दोनों का रविवार को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी समारोह आयोजित किया गया। वेरेनिका शादी रचाने के लिए अपने परिजनों के साथ प्रतापगढ़ पहुंची। विद्वान पंडित ने वैदिक मंत्रों के साथ दोनों को अग्नि के सात फेरे दिलवाए और दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

epmty
epmty
Top