टोल को लेकर रार- टोल प्लाजा पर किसानों का हंगामा 20 किलोमीटर की..

टोल को लेकर रार- टोल प्लाजा पर किसानों का हंगामा 20 किलोमीटर की..

मुजफ्फरनगर। पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर स्थापित किए गए टोल प्लाजा पर किसानों से टोल वसूली किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। किसानों ने टोल प्लाजा पर धरना देते हुए टोल वसूली केंद्र के निर्माण के साथ आसपास के गांव एवं किसानों ने 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांव के लोगों को टोल से मुक्ति दिए जाने की मांग उठाई है।

शनिवार को किसानों ने इकट्ठा होकर पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर हंगामा बोलते हुए किसानों से टोल लिए जाने का विरोध शुरू कर दिया है। मुजफ्फरनगर से शामली के बीच नेशनल हाईवे 709 एडी पर जागाहेड़ी गांव में टोल वसूली किए जाने को लेकर किसानों ने हंगामा कर दिया है।

जागाहेड़ी में टोल केंद्र स्थापित करने के साथ आसपास के गांव के लोगों एवं किसानों की ओर से मांग उठाई है कि टोल प्लाजा की 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांव के लोगों को टोल शुल्क से मुक्त किया जाए।

बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा की 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांव के लोगों से शुल्क नहीं लेने की बात पर सहमति भी बन गई थी। लेकिन तीन दिन पहले जब टोल कर्मियों द्वारा केवल तीन गांव के किसानों को छोड़कर आसपास के अन्य गांव के लोगों से जब टोल प्लाजा पर टोल लेना शुरू कर दिया तो इससे किसानों में रोष उत्पन्न हो गया। नेशनल हाईवे के ठेकेदार की ओर से केवल काज़ीखेड़ा जागाहेड़ी और पीनना गांव के लोगों को ही टोल से मुक्ति दी गई थी। आज शनिवार को आसपास के किसानों ने टोल वसूली का विरोध करते हुए टोल प्लाजा पर हंगामा करते हुए धरना देना शुरू कर दिया।

epmty
epmty
Top