जय माता दी स्टीकर को लेकर बवाल- चालान पर पुलिस की फजीहत

जय माता दी स्टीकर को लेकर बवाल- चालान पर पुलिस की फजीहत

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन इलाके में कैंटर के शीशे पर लगे जय माता दी लिखें स्टीकर के चलते पुलिसकर्मी द्वारा वाहन का चालान काट दिए जाने पर जमकर बवाल हुआ। कैंटर ड्राइवर की सूचना पर पहुंचे राष्ट्रीय रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ भिड़ गए और वाहन का चालान काटने पर उसे खूब खरी खोटी सुनाई। दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ हुई पब्लिक की भिडंत का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक चालक अपने कैंटर को लेकर राजनगर एक्सटेंशन से होता हुआ जा रहा था। मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कैंटर को रुकवाया और उसके शीशे पर लगे जय माता दी लिखें स्टीकर को लेकर उसके वाहन का चालान काट दिया।

छोटी सी बात पर चालान काटने से नाराज कैंटर ड्राइवर ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और पिंकी भैया को इस मामले की जानकारी दी। इस मामले की जानकारी मिलते ही भूपेंद्र चौधरी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचते ही चालान काटने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मी से भिड़ गए।

वीडियो में पिंकी भैया यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि तो भाई एसपी यातायात से बात कर। अच्छा-अच्छा कर रहा है फोन कर फोन कर। तुम इंस्पेक्टर को बुलाओ किसी को बुलाओ। तुमने जय माता दी लिखें स्टीकर पर कैसे चालान काट दिया है।

ट्रैफिक पुलिस कर्मी कहता है कि यह सीएम का आदेश है। पुलिसकर्मी को रोकते हुए पिंकी चौधरी ने कह डाला अरे योगी जी को बुला। इस हंगामे के दौरान हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता वही धरना देते हुए जमीन पर बैठ गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। हंगामे की सूचना पर इलाके का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और धरना दे रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस को आदेश दिया था कि अपने वाहन पर जाति सूचक, संप्रदाय सूचक शब्द या चिन्ह लगाकर चलने वाली गाड़ियों पर कार्यवाही की जाए।



epmty
epmty
Top