लखनऊ के लहंगे को लेकर कोतवाली में बवाल और टूट गई शादी

लखनऊ के लहंगे को लेकर कोतवाली में बवाल और टूट गई शादी

हल्द्वानी। शादी में दुल्हन को देने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दस हजार रूपये की नकद धनराशि देकर मंगवाया गया लहंगा जब दुल्हन को पसंद नहीं आया तो उसने अपनी मां की सलाह पर शादी करने से इंकार कर दिया। शादी टूटने के बाद दोनों पक्ष एक बार फिर शादी का रिश्ता जोडने के मामले को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां दोनों के बीच जमकर गहमागहमी और बवाल हुआ। पुलिस ने बाद में किसी तरह से समझौता कराया और दोनों पक्षों के बीच शादी नहीं करनी पर रजामंदी हुई।

दरअसल हल्द्वानी निवासी एक युवती की शादी अल्मोड़ा जनपद के युवक के साथ 5 नवंबर को होना निर्धारित हुई थी। जून महीने में हुई दोनों की सगाई के बाद दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। इस दौरान यह बात तय हुई थी कि दूल्हा पक्ष दुल्हन को लहंगा बनवाकर देगा। शादी के लिए दूल्हे के पिता ने बड़े प्यार के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दस हजार रूपये की कीमत का लहंगा मंगवाया और उसे युवती के घर पहुंचा दिया।

लहंगे को देखते दुल्हन बनने को तैयार युवती बुरी तरह से भड़क उठी और उसने दूल्हे पक्ष की ओर से भेजे गए लहंगे को रिजेक्ट कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद के हालात बन गए जो इस मुकाम तक पहुंच गए कि दोनों पक्ष शादी करने से मना करने लगे।

काफी गहमागहमी के बाद 30 अक्टूबर को दोनों पक्षों में शादी नहीं करने की बात को लेकर समझौता हुआ। युवक के पिता और रिश्तेदारों ने युवती के घर पहुंचकर समझौते के तौर पर 100000 भी दे दिए, जिसका बाकायदा वीडियो भी बनाया गया।

लेकिन बाद में दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा पक्ष के साथ फिर शादी करने की बात छेड़ दी और इसी बात को लेकर दोनों पक्ष हल्द्वानी कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की। बाद में दोनों के बीच शादी नहीं करने पर समझौता हुआ।

epmty
epmty
Top