BJP दफ्तर के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का बवाल- पुलिस ने टांगे घसीटकर...

BJP दफ्तर के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का बवाल- पुलिस ने टांगे घसीटकर...

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय दफ्तर पर पहुंचे सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। अभ्यर्थियों को देखते ही राजधानी पुलिस उनके ऊपर टूट पड़ी और हाथ पैर पकड़कर सड़क पर घसीटते हुए उन्हें वहां से हटाया और जबरिया गाड़ी में भरकर ले गई।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी का राज्य मुख्यालय दफ्तर शिक्षक अभ्यर्थियों के हंगामे का मैदान बन गया। सैकड़ो की संख्या में अपने हाथों में बैनर लेकर पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग से कई बार हो चुकी बातचीत के बावजूद उन्हें अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं।

सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा है कि वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से उन्हें नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया गया था।

शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा भाजपा के राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर के बाहर जब हंगामा और प्रदर्शन किए जाने का पुलिस को पता चला तो अफसर पूरे लाव-लश्कर के साथ भाजपा के दफ्तर पर पहुंचे और वहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को हटाना शुरू कर दिया।

शिक्षक अभ्यर्थी जब जमीन पर लेट गए तो पुलिस ने उनके हाथ पैर पड़े और उन्हें अपनी गाड़ी में डाल लिया। एक-एक कर सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को गाड़ी में डालकर पुलिस अपने साथ ले गई है। उल्लेखनीय है कि 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 6800 रिजर्वेशन के अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं। 5 जनवरी 2022 को जब सरकार की ओर से 6800 अभ्यर्थियों की सूची निकाली गई थी तो इस लिस्ट के सामने आते ही टीचरों का विरोध शुरू हो गया था। जिसके चलते यह मामला अदालत की चौखट तक चला गया था।

epmty
epmty
Top