रास्ता बंद करके सड़क पर रोजा इफ्तार पार्टी- मेज पर सजी नाश्ते की प्लेटे

रास्ता बंद करके सड़क पर रोजा इफ्तार पार्टी- मेज पर सजी नाश्ते की प्लेटे

नई दिल्ली। आचार संहिता लागू होने के बाद इलेक्शन कमीशन के अंडर में पहुंचे प्रशासन को नजर अंदाज करते हुए लोगों ने रास्ता ब्लॉक करके सड़क पर रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित की। इस दौरान बिछाई गई मेजों पर नाश्ते की प्लेटें सजाई गई। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद संज्ञान लेने वाले प्रशासन ने आयोजकों को नोटिस जारी किया है।

दर असल सोशल मीडिया पर सड़क को ब्लॉक करके आयोजित की गई रोजा इफ्तार पार्टी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे कर्नाटक के मंगलुरु का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक पोल पैनल के आयोजक अबू बकर द्वारा मुदिपु जंक्शन के पास इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इसके लिए किसी प्राइवेट जगह या निजी बिल्डिंग का इस्तेमाल करने के बजाय खुलेआम सड़क पर कब्जा करके रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था।

रास्ता ब्लॉक करके आयोजित की गई इस रोजा इफ्तार पार्टी में स्थानीय कारोबारियों के अलावा आम जनमानस शामिल हुआ था। आचार संहिता लागू होने की वजह से इलेक्शन कमीशन के अंडर में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को सड़क पर खुलेआम आयोजित की गई इस रोजा इफ्तार पार्टी की भनक तक नहीं लगी।

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सोशल मीडिया पर इस रोजा इफ्तार पार्टी का वीडियो वायरल हुआ प्रशासन ने अपनी किरकिरी होने से बचने के लिए वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर आयोजकों को नोटिस जारी किया है। आचार संहिता के कारण पूरे प्रशासन पर इलेक्शन कमिशन की कंट्रोल कमान है।

epmty
epmty
Top