मोदीपुरम बाईपास पर रूट डायवर्जन- 4 घंटे वाहनों की रहेगी नो एंट्री

मोदीपुरम बाईपास पर रूट डायवर्जन- 4 घंटे वाहनों की रहेगी नो एंट्री

मेरठ। दिल्ली- देहरादून हाईवे- 58 मोदीपुरम बाईपास पर आज से रूट डायवर्जन लागू हो गया है। मोदीपुरम बाईपास और मिलांज मॉल कट से एसडीएस ग्लोबल कट पर रात 12:00 से सवेरे 5:00 तक रूट डायवर्जन रहेगा।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेंद्र मिश्रा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि दिल्ली- मेरठ रैपिड रेल कार्य के चलते मोदीपुरम बाईपास और मिलांज मॉल कट से लेकर एसडीएस ग्लोबल कट तक मंगलवार रात 12:00 से सवेरे 5:00 तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। एक महीने के लिए लागू की गई इस व्यवस्था के अंतर्गत एलिवेटेड ट्रैक के लिए काम किया जाएगा।

एसपी ट्रैफिक में बताया है कि रैपिड रेल कार्य की वजह से मंगलवार को आधी रात से एक महीने तक के लिए रात 12:00 से लेकर सवेरे 5:00 तक मिलांज मॉल कट से लेकर एसडीएस ग्लोबल कट तक ट्रैफिक का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान यहां से आने-जाने वाले ट्रैफिक को रूट डायवर्जन किया जाएगा।

उन्होंने बताया है कि मंगलवार की रात 12:00 से 5:00 तक लगभग 1 महीने तक एलिवेटेड ट्रैक के लिए लॉन्चिंग लिफ्ट पर सेगमेंट लिफ्टिंग का कार्य होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top