डॉक्टर के घर 46 लाख की डकैती- शोकाकुल परिवार

डॉक्टर के घर 46 लाख की डकैती- शोकाकुल परिवार

सतारा। महाराष्ट्र में सतारा जिले के कराड शहर में अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने सोमवार को एक डॉक्टर के आवास से कथित तौर पर 46 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए।


पुलिस के अनुसार सात से आठ अज्ञात लुटेरों का एक गिरोह कराड शहर के बारा डाबरी इलाके में एक डॉक्टर एम पी शिंदे के आवास में घुस गया और परिवार के सदस्यों को धारदार हथियारों से धमकाया और 27 लाख रुपये नकद और 19 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने लूट कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कराड शहर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में अभियान चलाया। https://youtu.be/7BlH2hXvfBs

epmty
epmty
Top